जानवर प्रेम की अनोखी मिसाल, बिहार के रहने वाले शख्स ने 5 करोड़ की संपत्ति हाथियों के नाम की
बिहार के रहनेवाले एक शख्स ने अपनी आधी संपत्ति हाथियों के नाम कर दिया है.इमाम अख्तर की इच्छा उत्तराखंड के रामनगर में एक हाथी गांव बसाने की है.
जानवर से लगाव की ऐसी मिसाल शायद ही कभी सुनी गई होगी. बिहार के रहनेवाले एक शख्स ने अपनी 5 करोड़ की संपत्ति हाथियों के नाम कर दिया है. जानवर प्रेम की अद्भुत मिसाल देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. उन्होंने बाकायदा इसका वसीयतनामा भी तैयार करवाया है. जिसकी कीमत बिहार सरकार ने 5 करोड़ रुपये आंकी है. उनका कहना है कि उनकी मौत के बाद हाथियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए ऐसा किया है.
हाथियों के लिए लिखाया वसीयत नामा
इमाम अख्तर हाथी से अपने लगाव को याद करते हुए बताते हैं, "मेरे पिता हाथी पाला करते थे. इसलिए मुझे बचपन से हाथियों के बीच रहने का मौका मिला. बचपन की मुहब्बत जब जवान हुई तो मैंने हाथी को अपना साथी बना लिया." उन्होंने कहा, "मेरी मौत के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मैंने तैयारी शुरू कर दी." उन्होंने अपनी आधी संपत्ति जानवरों के नाम कर दी. इमाम की इच्छा उत्तराखंड के रामनगर में एक हाथी गांव बसाने की है.
5 करोड़ की संपत्ति हाथियों के किया नाम
उनका कहना है कि बुजुर्ग, कमजोर और दिव्यांग हाथी को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए सरकार और चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को पत्र लिखा है. इससे पहले इमाम अख्तर ने ऐरावत के नाम से एक संस्था भी बना चुके हैं. रामनगर के सांवलदे में भी उन्होंने 2 हाथी पाल रखे हैं. जिनकी सेवा में उनकी जिंदगी बीत रही है. हाथियों के लिए किए जा रहे कार्य पर हर जगह उनकी प्रशंसा हो रही है. लोगों का कहना है कि आज के दौर में जब मामूली संपत्ति के लिए इंसान इंसान का दुश्मन बन रहा है, ऐसे समय में इमाम की पहल अंधेरे में रोशनी की मानिंद है.
लद्दाख: सबसे ऊंचे फॉरवर्ड एयरबेस पर एबीपी न्यूज की टीम, रात के सन्नाटे को चीरते नजर आए फाइटर जेट्स
तमिलनाडु: दलित पंचायत प्रधान को कुर्सी पर नहीं दिया बैठने, राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराने दिया