बुलंदशहर, एबीपी गंगा। यूपी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का रुख सख्त है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबरें रोज सामने आती हैं बावजूद इसके बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने में जरा भी नहीं चूकते हैं। बुलंदशहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां के अगौता थानाक्षेत्र में पशु चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।


दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की एक दिल्ली नम्बर की सेंट्रो कार में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर सेंट्रो कार में सवार दो बदमाशों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस टीम ने फायरिंग की तो बदमाश कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से एक भैंस मिली।


पुलिस के मुताबिक बदमाश भैंस चोरी की वारदात में शामिल थे। अब पुलिस कार के नम्बर के आधार पर कार मालिक और फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि जिले में भैंस कहां से और किसकी चोरी की गई थी। बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने यह साफ है कि लगातार सख्ती के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है।