महाकुंभ पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल तो अनिरुद्धाचार्य बोले- जब नेता लोग पैदा नहीं हुए थे...
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के आयोजन पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Maha Kumbh 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुंभ इन नेताओं से शुरू नहीं हुआ. जब नेता लोग पैदा नहीं हुए थे, तब से कुंभ चल रहा है. यह अनादि काल से चला आ रहा है. यह तो उनका सौभाग्य था. आज योगी जी का सौभाग्य है कि उन्हें कुंभ में कार्य करने का मौका मिला.
कथावाचक ने कहा कि कभी अखिलेश का सौभाग्य था कि उन्हें कुंभ में कार्य करने का अवसर मिला. यदि यहां पर कोई भी आ रहा है और वह अपना योगदान दे रहा है तो ये तो योगदान इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम धर्म प्रवाह में कथावाचक ने कहा कि नेता जी ने अगर कार्य किया है तो उनका भी नाम होगा. हर कोई अपने भाव से योगदान दे रहा है. वर्तमान में जो काम हो रहा है वह भी सराहनीय है.
अखिलेश ने क्या कहा था?
बता दें अखिलेश यादव ने दावा किया था कि हमारी सरकार में कुंभ का आयोजन कम खर्चे में हुआ और अच्छा हुआ. सपा चीफ ने यह भी कहा था कि ड्रेजर मशीन लगाकर पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है.
सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रयागराज में नाविकों को महाकुंभ में किनारे कर दिया गया. अखिलेश ने ‘एक्स’ एक वीडियो समाचार साझा करते हुए लिखा था, 'जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया. जिनका जीवन ही नाव चलाना है और उसी से घर चलाना है, वे नाविक भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि इन हालातों में उनका ठिकाना कहां है?'
महाकुंभ में शाही स्नान के बीच महामंडलेश्वर की तबीयत खराब, रथ पर ही दिया गया CPR