UP News: प्रयागराज में एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम सनातन संवाद में पहुंचे मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के लिए बीजेपी नेता द्वारा दिए गए गालों जैसी सड़क वाले बयान पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि गालों की तरह सड़क बनेगी तो गाड़ी कैसे चलेगी. सड़कें-सड़कों की तरह रहें और गाल-गाल की तरह रहें. उन्होंने कहा कि ये नेता के बयान हैं, कौन क्या बोले मुझे इस विषय में नहीं पता. लेकिन सड़कें अच्छी हों जो 50 साल तक चलें. हमारे देश में सड़कें दो साल तक नहीं चलतीं.
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बात इस पर होनी चाहिए कि सड़कें कितने साल चलनी चाहिए इस पर नहीं कि सड़कें गालों की तरह हों. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर महिलाओं के सम्मान के लिए ग्रंथ लिख दिए गए.
वहीं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने उपर महिला विरोधी लगने वाले आरोपों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कपड़ा पहनने के लिए बोला तो लोगों ने हमें बोल दिया कि उल्टा-सीधा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारी फिल्में देख लीजिए आप उनमें यही है. बॉलीवुड हो या कोई भी हो अगर कोई गलत करेगा तो हम कहेंगे कि यह गलत है. कपड़े ऐसे पहनने चाहिए जिससे शरीर ढ़क जाए, स्त्रियों को सम्मान तो हमारे यहां अनादिकाल से मिल रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे से सहमत के सवाल पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा फूट डालो शासन करो ये नारा अंग्रेजों ने दिया. जब-जब हम बंटे हैं तब-तब हम कटे ही तो हैं, हम बंटने के लिए थोड़ी पैदा हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने तुलसीदास की चौपाई जहां सुमति तहं संपति नाना, जहां कुमति तहं विपति निदाना का भी जिक्र किया.
'हर मस्जिद में मंदिर मत खोजो', RSS चीफ मोहन भागवत के बयान से सहमत हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज?