UP News: मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम सनातन संवाद में पहुंचे. यहां पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और इस दौरान उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हर मस्जिद में मंदिर खोजे जाने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी .


कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि वह ठीक कह रहे हैं कि हर मस्जिद में मंदिर खोजने की जरूरत नहीं है लेकिन जहां मिल रहे वहां तो मंदिर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर मस्जिद में मंदिर मत खोजो लेकिन जहां मिल रहे हैं वहां तो बनाओ और जहां मिलते रहेंगे वहां बनाओ. वहीं सुप्रीम कोर्ट के मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच खुदाई के रोक लगाने वाले सवाल पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि हमारे यहां कहावत है जिन खोजा तिन पाइयां, जितना खोदोगे उतना मिलेगा. 






कुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन को अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सही बतया और कहा कि जब मक्का-मदीना में हिंदूओं के एंट्री नहीं है तो ये सही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गंगा को माता मानते हैं और वो लोग गंगा को माता नहीं मानते तो हमारा उनसे क्या संबंध. यहां तो वो आएं जो गंगा को माता मानते हों और गंगा का आदर करते हों. अगर वो लोग संतों में आस्था रखें और संतों के चरणों में बैठकर सत्संग करें तो वो लोग आएं. इसके साथ ही थूक जिहाद को लेकर कहा वह खाने में थूक देते हैं, उन्होंने कहा कि हर मुसलमान करता है इसकी तो मैं गारंटी नहीं लेता लेकिन करते मुसलमान ही हैं.


कन्नौज हादसे के घायलों के लिए रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित