Ballia: भारतीय महिला अंजू के अपने फेसबुक मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की घटना के बाद से, बलिया जिले में स्थित उसका ससुराल खरगपुरा गांव चर्चा में आ गया है. यहां के लोग अपने गांव की बहू के इस कदम से नाखुश हैं. वे इस बात से दुखी हैं कि उनका गांव गलत वजह से चर्चा में है. खरगपुरा अंजू के पति अरविंद का पैतृक गांव है.


अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार (24 जुलाई) को कहा था कि अंजू के वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी. नसरुल्ला ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को भी खारिज कर दिया है. नसरुल्ला (29) ने कहा कि उसकी 34 वर्षीय अंजू से विवाह करने की कोई योजना नहीं है. नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी.


पुलिस ने अंजू के पति को लेकर किया ये खुलासा


उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी अंजू राजस्थान के अलवर में रहती है. अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. उसका ससुराल बलिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर रसड़ा-मऊ राजमार्ग से सटे खरगपुरा गांव में है. बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार (25 जुलाई) को बताया कि, 'हमें मीडिया के जरिए इस मामले की जानकारी मिली. इस मामले में पुलिस से जानकारी प्राप्त की जा रही है.'


रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि अरविंद मूल रुप से बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में परसिया ग्राम सभा के खरगपुरा का निवासी है, लेकिन उसका परिवार राजस्थान में ही रहता है. उन्होंने बताया कि अरविंद का जन्म पैतृक गांव में हुआ था और वह ईसाई धर्म स्वीकार कर चुका है. रसड़ा सीओ के मुताबिक अरविंद के पिता शिवनाथ भिवाड़ी में काम करते थे और उसका अपने पैतृक गांव से कोई जुड़ाव नहीं रहा . 2014 के बाद से अरविंद कभी अपने पैतृक गांव नहीं आया है.


अंजू के सास- ससुर की हो चुकी है मौत


सीओ ने बताया कि पुलिस सोमवार को खरगपुरा गई थी और उसने अरविंद को लेकर प्रारंभिक छानबीन की. उन्होंने बताया कि अंजू, अरविंद के साथ केवल एक बार अपने देवर अनूप की शादी में शामिल होने के लिए 2014 में खरगपुरा आई थी. रिश्ते में अंजू की सास लगने वाली सुभावती ने बताया कि अरविंद के पिता शिवनाथ और मां ललिता देवी की मौत हो चुकी है. अरविंद की चाची सुभावती अपने बेटे कुणाल के साथ गांव में रहती है.


अंजू की चचेरी सास घटना से हैं दुखी


सुभावती ने बताया कि अरविंद और अंजू की शादी 2007 में राजस्थान के भिवाड़ी में हुई थी. अंजू पहली बार 2014 में रिश्ते के अपने देवर अनूप की शादी में शामिल होने के लिए अपने ससुराल आई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें समाचार चैनलों से अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर मिली और वह इस घटना से बहुत दुखी हैं. अंजू के चचेरे देवर कुणाल ने बताया कि अंजू से उसकी मुलाकात 2014 में चचेरे भाई अनूप के विवाह समारोह में हुई थी. तब उसे अंजू का स्वभाव अच्छा लगा था.


अंजू भाभी को ऐसा नहीं करना चाहिए था- देवर


कुणाल ने कहा कि अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर दुश्मन देश पाकिस्तान जा सकती है, ऐसा उसने कभी सोचा नहीं था. उसने बताया कि उसे और उसके परिवार को अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी फोन व समाचार चैनलों से हुई . कुणाल ने कहा कि उसे इस खबर से दुख हुआ है . उसने कहा, मैं दुखी हूं कि ''हमारे खानदान में ऐसा हो रहा है. भाभी को ऐसा नहीं करना चाहिए था.''


पति अरविंद ने अंजू को लेकर ये कहा


अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में मीडिया से कहा कि उसकी पत्नी जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में उसके पाकिस्तान में होने की जानकारी मिली. खरगपुरा गांव निवासी चंद्रमा ने कहा, 'अंजू ने ऐसा करके गलती की है.' खरगपुरा गांव के एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसे अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. उसे यह जानकर अच्छा नहीं लगा कि उसका गांव गलत वजह से चर्चा में आ गया है.


ये भी पढ़ें: Noida: जलस्तर बढ़ने से हिंडन नदी का पानी नोएडा ईको टेक में घुसा, 500 से अधिक गाड़ियां डूबी, वीडियो वायरल