Ankita Bhandari Murder Case: गुस्साई भीड़ ने वनतारा रिसॉर्ट में लगाई आग, पहले बीजेपी विधायक की तोड़ी थी कार
अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनतारा रिसॉर्ट में (Vanatara resort) आग लगा दी है.
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) के मामले में एक्शन लगातार जारी है. पहले पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं स्थानीय लोगों का गुस्सा भी दिखने लगा है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने मामले आरोपी के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) में आग लगा दी है.
स्थानीय स्तर पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में लोगों का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी है. इस रिजॉर्ट का मालिकाना हक बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है. हत्याकांड में पुलकित समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
बीजेपी ने भाई और पिता को निकाला
वहीं बीजेपी ने अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद, उसके पिता विनोद आर्य और भाई डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
इसके अलावा मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया है. बता दें कि अंकिता भंडारी पांच दिन पहले यमकेश्वर इलाके में एक रिसॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी. जिसका शव रविवार को नहर से बरामद हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के संचालक और पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया था. ये तीनों इस केस में आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें-