(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ankita Murder Case: नार्को टेस्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा -'आरोपियों को दी गई होगी ऐसी ट्रेनिंग... '
अंकिता भंडारी हत्याकांड में नार्को टेस्ट कराए जाने के फैसले पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि उसे शक है कि आरोपियों को पहले से ही ट्रेनिंग दे दी गई होगी.
Uttarakhand News: राज्य पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) मामले में तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट (NARCO Test) कराए जाने की बात कही है जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahara) ने कहा कि सरकार ने पुलिस के एक अधिकारी को फिर से सामने लाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है. माहरा ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हो सकता है जिनका नार्को टेस्ट कराया जा रहा हो. उनको ऐसी ट्रेनिंग दे दी गई हो. टेस्ट में जो चाहें वैसा ही रिजल्ट निकल सके.
विपक्ष इस बात को लेकर सवाल उठा रहा है कि लंबे समय तक इस मामले में पुलिस न तो चार्जशीट दाखिल कर पाई और न ही समय से नार्को टेस्ट कराया. ऐसे में कांग्रेस को शक़ है कि नार्को टेस्ट कराने से पहले आरोपियों को ऐसी ट्रेनिंग दी गई होगी जिससे वे नार्को टेस्ट में भी वहीं बात कहें जो उन्हें बचा सकती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, 'जब विपक्ष और आम आवाम वीआईपी का नाम जानने के लिए दवाब डालने लगी तो सरकार ने अपने एक अधिकारी को सामने लाकर मामले को फिर से रफा-दफा करने की कोशिश की है.हमारी शंकाए हैं उसके कई कारण हैं. अंकिता भंडारी की मौत के बाद आनन फानन में बुल्डोजर चलाया गया, जिस तरीके से आग लगाई गई, डीएम ने किसी बड़े व्यक्ति के कहने पर अपना दो बार बयान बदला, डीजीपी ने मृतका के पिता से टेलीफोनिक बातचीत की और उसे टेप किया उसके बाद उसको सार्वजनिक किया.'
जनता को भ्रमित कर रही है सरकार - करन माहरा
करण माहरा ने कहा, 'हम लगातार जनता के बीच में ये कहेंगे कि आपको भ्रमित किया जा रहा है. उत्तराखंड की जनता को भ्रमित किया जा रहा है, केवल अंकिता ही नहीं केदार भंडारी केस में भी वही हाल है. वही हाल जगदीश हत्याकांड का हुआ, वही हाल पिंकी का है. ये सारी चीजें इस ओर इशारा करती हैं कुछ सही नहीं चल रहा है और अंकिता भंडारी केस में वीआईपी को बचाने के लिए सरकार हर जतन कर रही है, जनता आक्रोशित है.'
ये भी पढ़ें -