Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में कल उत्तराखंड बंद का आह्वान, पुलिस की लोगों से अंहिसा की अपील
Uttarakhand: अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में 2 अक्टूबर को कुछ संगठनों ने उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. राज्य पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें.
![Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में कल उत्तराखंड बंद का आह्वान, पुलिस की लोगों से अंहिसा की अपील Ankita Bhandari murder case Dehradun some organizations have called for Uttarakhand bandh ann Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में कल उत्तराखंड बंद का आह्वान, पुलिस की लोगों से अंहिसा की अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/884bc77052a70109c3eb7bfb958a71541664103528271218_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) के विरोध में कुछ संगठनों ने उत्तराखंड बंद (Uttarakhand Bandh) का आह्वान किया है. अब इस संबंध में राज्य पुलिस ने अपील की है कि वे इस बंद के दौरान शांति बनाए रखें और किसी तरह की हिंसा न करें. अंकिता का शव ऋषिकेश (Rishikesh) में नहर में बरामद हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उसका शव बरामद किया गया था. उसकी हत्या के बाद से उत्तराखंड में लोगों में काफी आक्रोश है.
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से जारी किया गया वीडियो
उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है, 'अंकिता हत्याकांड के संबंध में कल 02.10.2022 को कुछ संगठनों द्वारा 'उत्तराखंड बंद कॉल' के संबंध में सभी से #UttarakhandPolice अपील करती है कि इसे शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक रूप से आयोजित करें. किसी के बहकावे में आकर हिंसक प्रदर्शन न करें, अन्यथा आपके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.'
UP Politics: 'सपा की गुंडई की राह पर चल रही है बीजेपी', कांग्रेस नेता अनिल यादव का बड़ा आरोप
गांधी जयंती पर हिंसक प्रदर्शन न करें - उत्तराखंड पुलिस
वहीं, वीडियो में पुलिस अधिकारी अपील कर रहे हैं, 'सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अंकिता भंडारी हत्याकांड की एसआईटी जांच कर रही है. हत्यारों को सजा दिलाने में वह प्रतिबद्ध है. हमने सोशल मीडिया पर देखा है कि 2 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया गया है. जो भी करना है लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण करिए. वैसे भी कल गांधी जी का जन्मदिन है. अंहिसा का प्रतीक है. सभी से अनुरोध है कि शांति-व्यवस्था बनाए रखें. सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें.'
ये भी पढे़ं -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)