Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के सामने आए व्हाट्सएप चैट, SIT प्रभारी बोलीं- इसकी भी होगी जांच
अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) की जांच कर रही एसआईटी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने अब व्हाट्सएप चैट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
![Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के सामने आए व्हाट्सएप चैट, SIT प्रभारी बोलीं- इसकी भी होगी जांच Ankita Bhandari Murder Case DIG PR Devi and SIT In-charge on WhatsApp chats that surfaced are probed Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के सामने आए व्हाट्सएप चैट, SIT प्रभारी बोलीं- इसकी भी होगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/425cff5cb6910deddfb11e2bf9723ae81664071841126369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Bhandari Murder: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) से लापता महिला अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में है. अब इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के निर्देशों के बाद एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है. वहीं एसआईटी ने पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच भी शुरू कर दी है.
वहीं अंकिता भंडारी केस में एसआईटी का नेतृत्व कर रही पी. रेणुका देवी ने एक समाचार न्यूज एजेंसी से बातचीत की है. हत्याकांड में एसआईटी प्रभारी डीआईजी रेणुका ने बताया कि अंकिता भंडारी के कुछ व्हाट्सएप चैट भी सामने आए हैं. उन व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि उन व्हाट्सएप चैट से भी कुछ अहम जानकारी मिल सकती है.
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
वहीं मृतक अंकिता भंडारी का रविवार को अंतिम संस्कार होगा. अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार श्रीनगर के श्रीघाट पर किया जाएगा. मृतका पौड़ी जिले की तल्ली गांव की रहने वाली थी. ये गांव वनतारा रिसॉर्ट के पास का ही गांव है. इससे पहले शनिवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया. उसका पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में किया गया. जबकि अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी.
जबकि अंकिता हत्याकांड को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ है. वहां लोगों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा भी किया. जबकि अंकिता भंडारी के गांव तल्ली में मातम का माहौल है.
इससे पहले अंकिता भंडारी शव शनिवार को चीला पॉवर हाउस की नहर से बरामद हुआ था. जहां उसके शव की एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन के बाद बरामद किया जा सका. उसके बाद पिता और भाई ने अंकिता के शव की शिनाख्त की, जिसके बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)