अंकिता के परिजनों ने अंतिम संस्कार रोका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- सबूत मिटाने की हुई कोशिश
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी में अंकिता भंडारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.
Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के पौड़ी में अंकिता भंडारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है. परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं परिजनों का सवाल है कि रिजॉर्ट क्यों तोड़ा गया. उन्होंने दावा किया कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं. परिजनों की मांग है कि पोस्टमार्टम फिर से कराया जाए. वहीं प्रशासन परिजनों अंतिम सस्कार के लिए को मनाने में जुटा है.
दीगर है कि पीड़ित लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत डूबने से हुई है और उसके शरीर पर चोट के निशान भी है. चोट कैसे लगी ये पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो पाएगा.
अंकिता भंडारी के पिता से सीएम ने की बात
वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड की एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा कि आज हमने उस स्थान का दौरा किया जहां उसका शव मिला था और रिसॉर्ट का भी दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए. हम सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को अधिकतम सजा मिले। त्वरित कार्रवाई के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की. सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी.
उधर, SIT जांच की प्रभारी रेणुका देवी ने कहा- हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था.