Ankita Bhandari Murder Case: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बोलीं- 'अपराधियों को मिले कड़ी सजा', सरकार से की त्वरित कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या मामले में कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी उनके हौंसलों पर भी हमला करते हैं.
Ankita Bhandari Murder: ऋषिकेश (Rishikesh) में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने दुख जताया है. उन्होंने इसे दिल दहलाने वाली घटना करार देते हुए कहा कि अपराधी घर के बाहर काम करने वाली लड़कियों के हौसलों पर हमला करते हैं.
महिला सुरक्षा के उचित प्रावधान से निकलेगा हल - प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ' उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के साथ घटी घटना दिल दहलाने वाली है. तमाम सपनों को लेकर लड़कियां अपने घरों से बाहर काम करने निकलती हैं, लेकिन उनके खिलाफ ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी उनके हौसलों पर भी हमला करते हैं. मैं सोच सकती हूं कि इस लड़की के मां बाप पर क्या गुजर रही होगी.' कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, 'नौकरी/काम करने वाली लड़कियों को सुरक्षा देना और नौकरी की जगहों को सुरक्षित बनाना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकारों को महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी ही होगी. त्वरित कार्रवाई और सख्त सजा व महिला सुरक्षा के उचित प्रावधानों से ही इस समस्या का हल निकलेगा.'
बीजेपी के एक नेता का बेटा भी अरेस्ट
ऋषिकेश में पांच दिन पहले रहस्यमयी परिस्थिति में गायब हुई अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य़ भी शामिल है जो कि उस रिजॉर्ट का मालिक है जहां अंकिता नौकरी करती थी. पुलकित पर आरोप है कि वह अंकिता पर गलत काम करने का जोर डाल रहा था. रिजॉर्ट के दो प्रबंधकों के साथ वह उसे लेकर बाहर गया था और जहां उसकी अंकिता से बहस हुई थी, इसी दौरान गुस्से में अंकिता की हत्या कर दी और फिर उसका शव फेंक दिया.
ये भी पढ़ें -
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार