Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) के मामले में एक्शन लगातार जारी है. पहले पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर एसआईटी (SIT) का गठन कर जांच के आदेश दे दिए गए. अब बताया जाता जा रहा है कि पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को पिछड़ा आयोग से हटाया जाएगा.


अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार एक और बड़ा फैसला ले सकती है. इस कांड के मुख्य आरोपी पुलिकत आर्य के भाई अंकित आर्य को पिछड़ा आयोग से हटाया जा सकता है. अभी अंकित आर्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर हैं. पिता के बीजेपी से जुड़े होने के कारण पार्टी पर इस केस का भारी दबाव है. रविवार की सुबह ही रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलने के बाद अब परिवार से सरकार में ओहदा प्राप्त लोगों पर गाज गिरने की तैयारी शुरू हो गई है. 


Ankita Bhandari Murder Case: क्या रिसॉर्ट में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं? सवाल पर डीजीपी ने दिया जवाब


पिता है बीजेपी नेता
दरअसल, अंकिता भंडारी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी. अंकिता भंडारी बीते पांच दिनों से लापता थी. लेकिन शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की उसकी हत्या हुई है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेंज दिया गया है.


वहीं इस केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है, जो बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया. जबकि भाई अंकित आर्य पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष भी हैं. 


ये भी पढ़ें-


Ankita Murder Case: डीएम बोले- आरोपियों के बयान के बाद नहर से मिला अंकिता का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए बनाया गया पैनल