Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) की महिला रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari) के मामले में पटवारी वैभव को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि पटवारी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. जबकि हिरासत में लेने के बाद उससे कई घंटों तक पूछताछ की गई.


अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुक्रवार को पटवारी वैभव को हिरासत में लिया गया. वहीं इसके बाद उससे कई घंटों तक लगातार पूछताछ चली. इसके बाद माना जा रहा है कि पटवारी को अब गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इसके बाद अलावा केस में जांच कर रही एसआईटी की टीम पटवारी को लेकर घटना स्थल पर भी जा सकती है. वहीं एसआईटी टीम पटवारी के साथ आरोपियों को लेकर वनतारा रिसॉर्ट भी जाएगी.


दरअसल, बीते दिनों जब अंकित भंडारी हत्याकांड के बाद जांच शुरू हुई थी. जांच के दौरान इस मामले में पटवारी की सांठ-गांठ होने की बात सामने आई थी. उसके बाद से ही पटवारी को गिरफ्तार करने की मांग हो रही थी. जिसके बाद अब शुक्रवार को पटवारी वैभव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.


Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री


परिजनों से मिले सीएम धामी
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अंकिता भंडारी के माता पिता से मुलाकात की थी. सीएम धामी ने अंकिता के पैतृक गांव डोब श्रीकोट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे. सीएम धामी ने अंंकिता के माता-पिता को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया और परिवार को भरोसा दिलाया. 


इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. इस मुलाकात को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, "पौड़ी के डोभ श्रीकोट गाँव पहुंचकर बेटी अंकिता के परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर हम इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे." 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: सपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नरेश पटेल क्यों अखिलेश यादव को लगे 'उत्तम', इन छह वजहों से माना सबसे योग्य