Uttarakhand News: अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) की तफ्तीश के लिए गठित एसआईटी (SIT) ने जांच अब भी जारी है. जबकि पुलिस रिमांड में आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक एसआईटी करा चुकी है. पूछताछ में अब टीम की जांच वीआईपी (VIP) एंगल की ओर बढ़ रही है. अब इस मामले में एसआईटी का नेतृत्व कर रही प्रभारी  पी.रेणुका देवी का बयान आया है. 


अंकिता हत्याकांड में गठित एसआईटी की प्रभारी  पी.रेणुका देवी ने कहा, "अब तक की विवेचना में जो साक्ष्य मिले, वे हमारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का समर्थन कर रहे हैं. जिन गवाहों से पूछताछ की उसमें कुछ अलग नहीं आया है. रिजॉर्ट को अलग श्रेणियों में रखा है. सबसे ऊंचे श्रेणी वाले कमरों को VIP कहते हैं." 



दरअसल, दावा किया जा रहा है कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेजिडेंशियल स्वीट (Presidential Suit) की व्यवस्था थी, जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. जिसके बाद माना जा रहा था कि अब एसआईटी वीआईपी एंगल की पड़ताल में जुटी है.


Mulayam Singh Yadav Health: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य सुधार, बीपी और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन


काफी आगे बढ़ चुकी है जांच
इससे पहले एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने कहा था कि उन्होंने लक्ष्मणझूला थाने में हत्याकांड से जुड़े हर सवाल को न सिर्फ सुना, बल्कि बेहद इतमिनान से उनका जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच काफी आगे तक बढ़ चुकी है. घटना के मसकद और कैसे-कैसे घटनाक्रम हुआ, इसमें भी टीम की विवेचना काफी आगे तक पहुंच गई है.


एसआईटी प्रभारी ने बताया कि रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी वर्कर से पूछताछ हुई है. बयान दर्ज करने के साथ उनके पास मौजूद साक्ष्यों को भी टीम ने कब्जे में लिया है. रिजॉर्ट में ज्यादा मारपीट नहीं हुई, लेकिन वहां कुछ घटना जरूर हुई है. यह भी उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को कत्ल हुआ.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला