Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में SIT को मिली आरोपियों की रिमांड, अब आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ
ऋषिकेश रिजॉर्ट मर्डर केस में SIT ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया है. SIT आरोपियों से वारदात के वो राज उगलवाएगी जो इन्होंने गिरफ्तारी के समय नहीं बताए है.
Ankita Bhandari Murder Case: ऋषिकेश रिजॉर्ट मर्डर केस में SIT ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया है. अब SIT इन तीनों आरोपियों से वारदात के वो सभी राज उगलवाएगी जो इन आरोपियों ने गिरफ्तारी के समय नहीं बताए है. पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित से पूछताछ के लिए SIT ने एक लंबी सवालों की लिस्ट तैयार की है. जिनके जवाब अब इन तीनों से लिए जाएंगे.
इसके अलावा सूत्रों की माने तो तीनों का आमना-सामना लड़की के दोस्त से भी करवाया जाएगा क्योंकि लड़की का दोस्त ही वो शख्स है जिसने क़त्ल इन तीनों से लास्ट बार बात की थी और अबतक की पुलिस जांच के मुताबिक ये तीनों लड़की के दोस्त से झूठ बोल रहे थे.
इन सभी का आमना-सामना करवाकर पुलिस इनसे सच जानने की कोशिश करेगी. इसके अलावा पुलिस इनको मौका-ए-वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी करवाएगी. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने कहा कि पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. घटना कैसे हुई और इसके पीछे के कारण का भी पता लगाएंगे.