Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari) की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर कांग्रेस (Congress) पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रही है. अब कांग्रेस के कार्यकर्ता इसे लेकर और भी मुखर हो चुके हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन चलाने की तैयारी कर रही है, इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता अपने केश दान करेंगे. इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल हैं.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रविवार (25 सितंबर) को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से बात करते हुए गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी केस की जांच में ढिलाई बरती जा रही है. बीजेपी अभी तक वीआईपी का पता नहीं लगा पाई है, जिससे शक और भी ज्यादा गहराता जा रहा है कि आखिरकार सरकार क्यों अंकिता भंडारी केस की जांच सीबीआई से कराना नहीं चाहती है. किसे बचाने की कोशिश की जा रही है.
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
गणेश गोदियाल ने इस दौरान राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है. हम प्रदेश की बहन बेटियों के लिए हर हद तक जा सकते हैं. प्रदेश भर में कांग्रेस अभियान चलाएगी, जिसमें तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता अपने केश दान करेंगे ताकि इस गूंगी बहरी सरकार की आंखें खुल सके. आखिर क्यों सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं करना चाहती है, किसे बचाने की कोशिश की जा रही है.
महिला कार्यकर्ताओं ने मुंडवाए थे बाल
कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था. इस दौरान कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ अपने बाल मुंडवा दिए थे, जिससे प्रदेश भर में काफी चर्चा रही थी. अब इस मुद्दे को कांग्रेस एक बार फिर से बड़े पैमाने पर उठाना चाहती है. इसलिए प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस प्रकार का अभियान चलाने वाले हैं. जिसमें प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने बाल मुंडवाएंगे.