Ankita Bhandari: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) के मामले में एक्शन लगातार जारी है. पहले पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सख्त रुख अपनाया है. इस मामले में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है. वहीं अब केस में डीजीपी का केस आया है.


उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, "परसो ये मामला रेगुलर पुलिस को दिया गया था. इस केस को 12 घंटे से भी कम में वर्कआउट कर दिया गया. कल तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने बताया था कि हमने शव को नहर में फेंका है. जिसके बाद हमने शव को खोजने के लिए कल ही एसडीआरएफ लगा दी थी. अब शव मिल गया है तो पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे."


Lumpy Virus: लंपी वायरस से गायों की मौत ने पकड़ा सियासी तूल, मायावती के बाद अखिलेश यादव ने BJP सरकार को घेरा


डीजीपी ने की अपील
डीजीपी ने कहा, "मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले में जांच के लिए पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सभी सोर्स की जांच हो रही है." जब उनसे पूछा गया कि पहले भी रिजार्ट में ऐसे केस सामने आया है. तो उन्होंने कहा, "अगर रिजार्ट में पहले भी कुछ ऐसा हुआ तो उनसे मेरी अपील है कि वे मुझसे इसकी शिकायत करें. जिससे उसकी जांच कराई जा सके."


उन्होंने कहा, "18 सितंबर को लापता होने की रिपोर्ट पटवारी के यहां दर्ज कराई गई थी. इसके बाद परिजनों के कहने पर जिलाधिकारी ने केस को पुलिस के पास दिया है. ये केस 22 सितंबर को पुलिस को दिया गया है. हम इस मामले में तमाम साक्ष्य जुटाकर एक मजबूत केस बनाएंगे. हम जल्द से जल्द कोर्ट से आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेंगे. अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो उसे किसी भी तरह से बरदास्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी महिला और पुरुष को लगाता है कि उसके ऊपर कोई दबाव है तो उसे पुलिस के सामने लाएं. उसकपर एक्शन लिया जाएगा."


ये भी पढ़ें-


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश