Ankita Bhandari Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश
उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या के बाद सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. वहीं इस मामले में जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है.
![Ankita Bhandari Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश Ankita Murder Case CM Pushkar Singh Dhami assures hearing in fast track court ann Ankita Bhandari Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/798f64cac8628f7008ee0aefe979e074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkhand Ankita Murder Case: उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या के बाद मचे बवाल के बीच सीएम पुष्कर धामी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा होगी. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. राजस्व विभाग के पटवारी पर कार्रवाई की जा चुकी है, उसे सस्पेंड कर दिया गया. इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोई भी इसमें बचने वाला नहीं.
उन्होंने कहा कि जितने भी संगठित क्राइम करने वाले हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है जितनी भी अवैध रिसोर्ट बने हैं उन पर कार्यवाही की जाए.
सीएम धामी ने कही ये बात
इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस मामले में जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है. देर रात रिजॉर्ट के एक हिस्से को जेसीबी से तोड़ दिया गया. मालूम हो कि अंकिता की हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अंकिता का शव SDRF की टीम ने आज सुबह चीला नहर से बरामद किया है.
ये भी पढ़ें
BJP विधायक की गाड़ी पर हमला, SIT जांच और रिजॉर्ट पर बुलडोजर... अंकिता मर्डर केस के 10 बड़े अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)