अंकिता हत्याकांड: धामी सरकार के एक्शन से नाखुश प्रियंका गांधी, पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे?
अंकिता हत्याकांड को लेकर धामी सरकार के एक्शन से नाखुश कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नाखुश हैं. उन्होंने सरकार की कार्रवाई को दिखावटी करार देते हुए कहा कि जरा सोचिए कि मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी?
![अंकिता हत्याकांड: धामी सरकार के एक्शन से नाखुश प्रियंका गांधी, पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे? Ankita murder case Priyanka Gandhi unhappy with Dhami government action अंकिता हत्याकांड: धामी सरकार के एक्शन से नाखुश प्रियंका गांधी, पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/5eeac95c295bf05d57769b43a3b1af9b1663928658605470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Murder Case: उत्तराखंड स्थित पौड़ी में अंकिता भंडारी के साथ हुए दर्दनाक हादसे के बाद सरकार के एक्शन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कार्रवाई, दिखावटी है. एक ट्वीट में प्रियंका ने कहा- उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी. लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है. जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी? परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है?
कांग्रेस नेता ने कहा- पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? न्याय का तकाजा कहता है कि सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. परिजनों की बात सुननी चाहिए. लापरवाही करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए व फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दी जाए.
फाइनल पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने पर करेंगे अंतिम संस्कार- अंकिता के पिता
प्रियंका का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब अंकिता भंडारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. वहीं पीड़िता के पिता ने लोगों से कहा, हमारी ओर से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने रोड जाम करने वालों से कहा कि इससे लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि केस फास्टट्रैक कोर्ट में चले और दोषियों को फांसी हो.
अंकिता भंडारी के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मुझसे कहा है कि हमने SIT गठित कर दी है और केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. जब मेरी बेटी की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलेगी तभी मैं उसका अंतिम संस्कार करूंगा.
उधर, प्रशासन और पुलिस अधिकारी परिजनों को मनाने में जुटे हैं. पौड़ी के डीएम, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की. हालांकि परिवार अपनी मांग पर अड़ा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)