Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में SIT की जांच जारी, प्रभारी रेणुका बोलीं- रिसॉर्ट के सभी लोगों की बनी लिस्ट, होगी कड़ी पूछताछ
Rishikesh News: एसआईटी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
![Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में SIT की जांच जारी, प्रभारी रेणुका बोलीं- रिसॉर्ट के सभी लोगों की बनी लिस्ट, होगी कड़ी पूछताछ Ankita murder case SIT in-charge said All the people of the resort are being interrogated Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में SIT की जांच जारी, प्रभारी रेणुका बोलीं- रिसॉर्ट के सभी लोगों की बनी लिस्ट, होगी कड़ी पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/28a56b131351f367e482ed26063cd2671664081918747448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में है. वहीं एसआईटी (SIT) ने पी. रेणुका देवी (Renuka Devi) के नेतृत्व में जांच भी शुरू कर दी है. हत्याकांड को लेकर एसआईटी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं अंकिता भंडारी के भाई ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
'सबसे कड़ी पूछताछ की जा रही'
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देश के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसी के साथ एसआईटी ने पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच भी शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसआईटी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था.
फाइनल रिपोर्ट तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
इधर, अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पिटा गया और उसके बाद उसे नदी में डाल दिया गया. जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम रुके हैं.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)