Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में है. वहीं एसआईटी (SIT) ने पी. रेणुका देवी (Renuka Devi) के नेतृत्व में जांच भी शुरू कर दी है. हत्याकांड को लेकर एसआईटी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं अंकिता भंडारी के भाई ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.


'सबसे कड़ी पूछताछ की जा रही'
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देश के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसी के साथ एसआईटी ने पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच भी शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसआईटी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था. 



फाइनल रिपोर्ट तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
इधर, अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पिटा गया और उसके बाद उसे नदी में डाल दिया गया. जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम रुके हैं.



यह भी पढ़ें:-


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के सामने आए व्हाट्सएप चैट, SIT प्रभारी बोलीं- इसकी भी होगी जांच


UP Politics: क्या सपा के साथ लोकसभा चुनाव में फिर गठबंधन करेंगे शिवपाल सिंह यादव? जानिए क्या दिया जवाब