Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) को लेकर फैले आक्रोश के बीच अंकिता का कल यानी रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंकिता का पोस्टमार्टम कल श्रीनगर के श्रीघाट में होगा. लोगों में इस हत्याकांड को लेकर गुस्सा है. इससे पहले आज ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में अंकिता के शव को पोस्टमार्टम किया गया था. इस दौरान अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान एम्स में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला.  


अंकिता हत्याकांड के खिलाफ लोगों में आक्रोश


अंकिता भंडारी के गांव में मातम का माहौल है. घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए है जो परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं. अंकिता का शव आज सुबह ही चीला पॉवर हाउस की नहर से बरामद हुआ था. एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद उसे बरामद किया जा सका. पिता और भाई ने अंकिता के शव की शिनाख्त की, जिसके बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इस मामले में ढिलाई बरतने के लिए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


सीएम धामी ने दिलाया सख्त कार्रवाई का भरोसा 


अंकिता हत्याकांड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपनाया है. सीएम ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी अपराधी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई की जाएगी. अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी वहां गलत काम करने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद धामी सरकार भी हरकत में आई हैं. इस मामले के सामने आने के बाद सीएम धामी ने प्रदेश में बने सभी अवैध रिजॉर्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिसकी जिम्मेदारी डीएम को दी गई है. 


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश


दरअसल, अंकिता भंडारी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी. वो बीते पांच दिनों से लापता थी. लेकिन शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की उसकी हत्या हुई है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है, जो बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है.


पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया. जबकि भाई अंकित आर्य पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष भी हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Ankita Murder Case: हादसे के बाद जागी सरकार, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- अवैध रिसॉर्ट्स पर लेंगे एक्शन