सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को वैक्सीन का अलग-अलग कंपनी का डोज देने के मामले में कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने लापरवाही बरतने के मामले में तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. जिले के बढ़नी औदही कला गांव में 20 लोगों को कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन लगाने के मामले में एएनएम को निलंबित किया गया है. इसके अलावा बढ़नी चिकित्सा अधीक्षक का स्थानांतरण और आईओ से फाइनेंशियल रिकवरी का आदेश दिया गया. ये कार्रवाई सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने की है.


निलंबित की गई एएनएम का नाम कमलावती है. चिकित्सा आईओ शांति सिंह से 7500 रुपये की रिकवरी की जाएगी. प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवेष्ट पटेल को बढ़नी से ट्रांसफर करके लोटन स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया है.


पहली डोज कोविशील्ड, दूसरी कोवैक्सीन लगा दी
पूरा मामला जिले की बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र का है. औदही कलां गांव व एक अन्य गांव में लगभग 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई, लेकिन 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. स्वास्थ्यकर्मियों ने दूसरी डोज कोवैक्सिन की लगा दी थी. इस बात की जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया था. हालांकि कॉकटेल वैक्सीन लगने के बाद भी किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं हुई है.


मामला सामने आने के बाद सीएमओ संदीप चौधरी ने स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही को स्वीकार किया था. उन्होंने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात भी कही थी.


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें हुई तेज


बलिया: गेहूं खरीद केंद्र बंद होने के विरोध में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, बोले- परेशान हैं किसान