Annapurna Super Market: बरेली जिले में एक महत्वपूर्ण और अनोखा कदम उठाया गया है. यहां देश का पहला अन्नपूर्णा सुपर मार्केट निर्मित किया गया है, जिसका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते है. यह मार्केट अपने अद्वितीय और प्रामुख्यता से देशभर में मशहूर हो रहा है. इसके जरिए सरकार अपने नागरिकों को गेहूं, चावल, और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. यह अभियान देश के अन्य भागों में भी बढ़ाया जाएगा और यूपी के प्रत्येक जिले में 75 अन्नपूर्णा सुपर मार्केट खोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं.


इस सुपर मार्केट के अंतर्गत, एक अन्नपूर्णा सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके तहत, एक ही छत के नीचे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेन कार्ड, पेंशन आदि जैसी सभी योजनाएं संचालित होंगी. यह सुपर मार्केट गांव के विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से मनरेगा के बजट से तैयार किया गया है.


अन्नपूर्णा सुपर मार्केट के डिजाइन और योजना का श्रेय बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बीडीए के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, और डीएसओ नीरज सिंह को जाता है. इसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों ने अच्छी तरह से स्वीकारा है. इस सुपर मार्केट को साल भर में सभी दिन खुला रखा जाएगा, ताकि लोग किसी भी समय यहां जा सकें और अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें. अब सभी लोग अपने कोटे के राशन को इसी सुपर मार्केट से प्राप्त कर सकेंगे.


सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ मिलेंगे


इस अन्नपूर्णा सुपर मार्केट की पहली शाखा बरेली के भरतौल में स्थापित की गई है. इस मार्केट में लोगों को आसानी से सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ मिलेंगे. इस मार्केट में गेहूं, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जाएगी. यह सुपर मार्केट भारत में अन्य स्थानों में भी खोले जाएंगे और विभिन्न सुविधाओं को एक स्थान पर संचालित करने का उद्देश्य रखता है.


मंडल में बनाए जा रहे है 72 अन्नपूर्णा सुपर मार्केट


कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया की मंडल के चारो जिलों में 72 अन्नपूर्णा सुपर मार्केट बनाए जा रहे है. उन्होंने बताया इससे गांव का विकास होगा साथ ही भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी. अभी तक कोटेदार अपने घर से सरकारी राशन बाटते थे.


UP News: अलीगढ़ में मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को लड़की ने सिखाया सबक, स्कूटी से टक्कर मारकर छीना फोन