लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. टंडन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है.


अन्नू टंडन ने इस्तीफे के पीछे प्रदेश नेतृत्व का सहयोग नहीं मिलने को वजह बताया है. इस बारे में अन्नू टंडन ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. जिसमें विस्तार से उन्होंने अपनी बात कही है. वहीं, अन्नू टंडन ने पिछले 15 सालों से कांग्रेस की ओर से मिले सहयोग के लिए सोनिया गांधी का भी आभार जताया है. अन्नू टंडन ने इस्तीफे की सूचना देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाला है.



ये भी पढ़ेंः


मेरठः बढ़ता जा रहा वायु प्रदूषण, इस बार त्योहारों से पहले ही खराब हुई हवा

यूपी राज्यसभा चुनावः जानिए क्यों खारिज हुआ निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा