बिग बॉस 12 सीजन में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने एक साथ एंट्री मारकर दर्शकों को चौंका दिया था। शो के दौरान इन दोनों का रिश्ता इस वजह से भी चर्चा में था क्योंकि जसलीन उम्र में जलोटा से 37 साल छोटी हैं। दोनों ने शो को दौरान अपने आप को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बताया था, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दोनों ने अपने बीच गुरु-शिष्या का रिलेशन बताया। शो 'मुझसे शादी करोगे' काफी चर्चा में हैं। वहीं जसलीन पारस छाबड़ा से शादी करने के लिए मुझसे शादी करोगे में जा पहुंचीं।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा भी जसलीन को लेकर कन्फ्यूज हैं। उनका ये मानना है कि जसलीन अपने रिलेशनशिप को लेकर लॉयल नही हैं। वहीं अनूप जलोटा ने भी पारस को लेकर एक बात कही है। अनूप जलोटा पारस को जसलीन के लिए सही लड़का नहीं मानते हैं। इतना ही नहीं अनूप जलोटा जसलीन के लिए खुद को सबसे सही मानते हैं।
अनूप जलोटा ने पारस छाबड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जसलीन ने 'मुझसे शादी करोगे' शो में जाने से पहले काफी बातें शेयर की थी, लेकिन इस शो के बारे में ठीक से नही बताया गया था। मुझे ये भी नहीं पता पारस छाबड़ा कौन है और ना ही मैंने इस बार का बिग बॉस सीजन 13 देखा है। मैंने पारस के बारे में जो बातें सुनी हैं उससे मुझे जसलीन की काफी फिक्र हो रही है।
अनूप जलोटा ने ये भी कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वो जसलीन के लिए सही इंसान हैं। अगर वो एक ही समय में 2 बार रिएलिटी शो में अपने प्यार को कबूलते हैं तो मुझे नहीं लगता कि वो जसलीन के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही जसलीन का टीचर होने के नाते भी मेरा फर्ज बनता है कि मैं अपनी स्टूडेंट की सुरक्षा करूं।
अनूप ने आगे कहा, अगर मुझे जसलीन को सही रास्ता दिखाने का मौका मिलेगा तो मैं जसलीन को समझाऊंगा कि पारस उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं हैं।
जसलीन के पापा केसर मथारू ने जसलीन के इस शो पर जाने को लेकर कहा, 'अगर वो इस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं तो मुझे क्या दिक्कत हो सकती है। शादी तो करनी ही है ना । अगर उसे उसके हिसाब का लड़का मिलता है तो अच्छी बात है। दोनों की बात बन जाती है तो बहुत अच्छा है।
शो में जसलीन के अलावा पारस का दिल जीतने कई कंटेस्टेंट्स आई हैं जिसमें से एक हिना पांचाल भी हैं। देखने वाली बात ये है कि क्या पारस जसलीन के साथ शादी करेंगे? क्या पारस इस बार अपने परफेक्ट पार्टनर से करेंगे शादी? ये तो आने वाले कुछ एपिसोड्स में पता चलेगा।