UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरण के मतदान के बाद सियासी पारा और गरमा रहा है.योगी-अखिलेश में लगातार हो रहे चुनावी भाषण में जीत के दावे किए जा रहे हैं. वहीं, भदोही पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को शुभकामनाऐं दी है और कहा की हमारे देश में उनकी जरूरत है. भजन सम्राट ने मुस्लिम वर्ग के हिजाब को लेकर मचे बवाल पर कहा कि मुस्लिम लोगों को इसके बारे में सोचना होगा और कानून का पालन करना होगा.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सपा, बसपा, बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं की जुबानी जंग और किए गए कामों को देखते हुए हराने जिताने में लगा हुआ है और अपने अपने नेताओं को लेकर तारीफ के पूल भी बांध रहा है, जिसकी बानगी भदोही के सीतामढ़ी में देखने को मिली है. यहां शादी समारोह में शामिल होने आए भक्ति गानों के सम्राट के नाम से विख्यात अनूप जलोटा भी चुनावी रंग में नजर आए. मीडिया द्वारा अखिलेश यादव के सवाल पर अनूप जलोटा ने कहा कि अच्छा है कि जीत का दावा कर रहे हैं. आत्मविश्वास से भरे हुए नौजवान की हमारे देश को सख्त जरूरत है. विश्वास से भरे लोगों की जरूरत ही है यहां, वो हारे या जीते वो बाद की बात है. लेकिन मैं उनके इस आत्म विश्वास की कद्र करता हूं.
हिजाब विवाद को लेकर कही ये बात
वहीं देश में हिजाब को लेकर चल रहे भारी विवाद पर अनूप जलोटा ने मुस्लिमों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि दूसरे देशों में भी नियम बनता है, उसका पालन होता है और बड़े हृदय से (मुस्लिम) लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए और वह फैसला करना चाहिए जो सरकार और कोर्ट कहती है.
ये भी पढ़ें-