(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: 'हिस्ट्रीशीटर' मनजीत नागर हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली बात
Manjit Nagar Murder: हिस्ट्रीशीटर' मनजीत नागर (Manjit Nagar) की हत्या (Murder) के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया गया है.
Manjit Nagar Murder Case: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में 29 अक्टूबर की रात को 'हिस्ट्रीशीटर' मनजीत नागर (Manjit Nagar) की हुई हत्या (Murder) के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. गिरफ्त में आए आरोपी के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और घटना में इस्तेमाल कार जब्त की गई है.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हरीश चंदर ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने खेड़ी भनौती गांव निवासी संजय टाइगर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्तौल तथा एक टाटा हैरियर कार बरामद की है.
पैसों के लेनदेन को लेकर था विवाद
चंदर के मुताबिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है, कि वो, मृतक मनजीत और यशपाल फौजी दोस्त थे. यशपाल फौजी ने मंजीत के कहने पर सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली और सेवानिवृत्ति के दौरान मिले रुपयों से तीनों ने मिलकर संपत्ति खरीदने-बेचने का काम शुरू किया. लेकिन, बाद में मंजीत ने कारोबार से होने वाले मुनाफे में से हिस्सा देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर यशपाल और उसने अपने साथी कपिल पहलवान के साथ मिलकर मंजीत की हत्या की साजिश रची और 29 अक्टूबर की रात घटना को अंजाम दिया. पुलिस पहले ही यशपाल को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: