कानपुर. विकास दुबे बिकरु कांड में एक के बाद एक ऑडियो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बार पूरी घटना के वादी राहुल तिवारी और एसओ विनय तिवारी का ऑडियो सामने आया है. वायरल ऑडियो से ये बात पता चल रही है कि विकास दुबे ने विनय तिवारी के सामने राहुल तिवारी की पिटाई की थी, और एसओ को भी बंधक बना लिया था. इस वायरल ऑडियो में एसओ विनय तिवारी राहुल तिवारी को कुछ भी गलत कदम उठाने से मना कर रहा है और पूरे मामले पर उसकी मदद करने का भरोसा दिला रहा है.
वायरल ऑडियो में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और वादी राहुल तिवारी की बातचीत है. जिसमे राहुल काफी परेशान लग रहा है. घटना के बाद और एसओ विनय तिवारी लगातार उसको तसल्ली दे रहा है, और कोई भी गलत कदम न उठाने की बात कर रहा है. यही नहीं, विनय तिवारी बहुत जल्दी सख्त कार्रवाई करने की बात भी कर रहा है.
वायरल ऑडियो में एसओ विनय तिवारी और राहुल तिवारी के बीच बातचीत कुछ इस तरह हुई,
शुरुआत में राहुल तिवारी की बातचीत से ये समझ आ रहा है कि, राहुल ये समझ नहीं पाया कि दूसरी तरफ एसओ विनय तिवारी है. वो अपने और विनय तिवारी के साथ हुई घटना को बता रहा है.
विनय तिवारी- हैलो
राहुल तिवार- हां सर
विनय तिवारी- हां, राहुल
राहुल तिवारी- हां सर
विनय तिवारी- क्या हुआ ?
राहुल तिवारी- अरे साहब हमको बहुत मारा पीटा, हमे और एसओ साहब को बंधक बना लिया. साहब इंक्वॉरी के लिए लेकर गए थे.
विनय तिवारी- नहीं, बात क्या थी.
राहुल तिवारी- अरे साहब, आप को मालूम है क्या बात थी ?
विनय तिवारी- नहीं, हमें तो मालूम है, अभी क्या हुआ ?
राहुल तिवारी-कल खेत को वो आप को दे गए थे.
एसओ विनय तिवारी-राहुल हमारे ऊपर भरोसा है कि नहीं.
राहुल तिवारी-भरोसा है तो साहब, तभी आप के साथ गए थे, आप तो देख रहे थे.
एसओ विनय तिवारी-हमारे ऊपर भरोसा रखो, हमारी कार्रवाई जल्द ही तुम्हें दिखाई देगी. खेत वाले मामले में अभी तुम कागज से कमजोर हो, यह बात तुम भी जानते हो और हम भी जानते हैं.
राहुल तिवारी-अरे साहब
एसओ विनय तिवारी-सुनों, तुम्हे हमारे ऊपर बिल्कुल एक रत्ती भी भरोसा है, तो बस थोड़ा सा इंतजार कर लो बस, उसके बाद हमारी कार्रवाई देख लेना.
राहुल तिवारी-’ठीक-ठीक
एसओ विनय तिवारी-हम किस टाइप के आदमी हैं, और क्या करेंगे हम. हम तुम्हें बता नहीं सकते हैं कि हम करेंगे क्या, लेकिन जो हम करेंगें वो तुम्हे पता जरूर चल जाएगा. अगर भरोसा है, हमारे ऊपर तो थोड़ा सा धीरज रखो बस थोड़ा सा.
राहुल तिवारी-ठीक है, ठीक है.
एसओ विनय तिवारी- है भरोसा, कि नहीं.
राहुल तिवारी-भरोसा तो है आप के ऊपर.
एसओ विनय तिवारी-तुम रूको बहुत नहीं, मात्र एक हफ्ते का समय दो बस, एक हफ्ते में देखना मैं इनकी वो दशा बनाऊंगा कि इनको समझ में आ जाएगा कि मैं चीज क्या हूं?, उस दिन में पब्लिक ऑर्डर डिस्टर्ब न हो इस लिए मैं बहुत कुछ सोच गया, एक थानाध्यक्ष पर बहुत जिम्मेदारियां होती है, और बहुत कुछ सोचना पड़ता है उसे. वो सारी चीजें सोचकर मैं वहां उस दिन जो किसी तरह से मैंने निभाया.
राहुल तिवारी-जी
एसओ विनय तिवारी-लेकिन ऐसा नहीं कि सब रास्ते बंद हो गए, रास्ते तो हैं, हमारे पास एक नहीं 20 रास्ते हैं, ये बात वो भी जानता है अच्छी तरीके से.
राहुल तिवारी-जी
एसओ विनय तिवारी-समझ रहे हो.
राहुल तिवारी- जी,जी,जी
एसओ विनय तिवारी- राहुल अगर हमारे ऊपर भरोसा रखते हो तो तुम बस थोड़ा सा हमें समय दे दो. मैं बिना किसी लालच के तुम्हारे साथ गया था, जो भी हो रहा है वो मुझे नकाबिले बर्दाश्त है एक दम. तुमसे ज्यादा स्थिति मेरी खराब है, मैं जितनी जल्दी से जल्दी हो सके इसका फैसला करूंगा.
राहुल तिवारी-जी,जी
एसओ विनय तिवारी-जो कुछ भी तुम्हारे साथ हुआ, लेकिन उसका कष्ट तुमसे ज्यादा मुझको है.
राहुल तिवारी-जी,जी सर ठीक है.
विनय तिवारी-धीरज रखो थोड़ा सा, बस मेरे ऊपर भरोसा रखो, कोई ऐसा गलत काम मत करना, जिससे कि मैं अपने आप को माफ न कर पांऊ.
राहुल तिवारी-रोते हुए, आप को साहब हम कुछ कही नहीं रहे आप से हमकों भरोसा है, आप के भरोसे में तो हम गए थे. आप के उपर हम इल्जाम नहीं लगा रहे हैं.
एसओ विनय तिवारी- नहीं, आप मेरे ऊपर इल्जाम नहीं लगा रहे हैं, लेकिन आप अपने साथ भी कुछ गलत नहीं करेंगें.
राहुल तिवारी-सर ये मेरी जिंदगी का सवाल है यह तो आप जानते हैं.
एसओ विनय तिवारी-मैं जान रहा हूं.
राहुल तिवारी- मैं मर जाऊंगा तो मेरे बच्चे बीवी क्या करेंगे?
एसओ विनय तिवारी-इतना बड़ा अन्याय अपने बीवी बच्चों के साथ कैसे कर सकते हो, मुझसे ज्यादा तुम्हे परेशानी है.
राहुल तिवारी-साहब आज ही ढील दिया , साहब आज ही खेत जुत गए.
एसओ विनय तिवारी-जुत जाने दो यार खेतवा को कोई खोपड़ी पर उठा कर नहीं लिए जा रहा है.
राहुल तिवारी-हमें तो मालूम है, नहीं उठा कर लिए जा रहे है.
एसओ विनय तिवारी- खेतवा जुत जाने दो, खेत वाले मामले में कागज की मजबूती नहीं है, इस लिए हम उसमें इनवाल्व हो पा रहे हैं, लेकिन और व्यवस्थाएं हैं काहे परेशान हो रहे हो राहुल.
राहुल तिवारी- ठीक,ठीक सर.
एसओ विनय तिवारी- राहुल भरोसा रखो हमारे ऊपर ठीक है न.
राहुल तिवारी- ठीक है भरोसा है साहब.
एसओ विनय तिवारी- थोड़ा सा इंतजार करो बस, कार्रवाई तुम्हे दिखाई देगी.
राहुल तिवारी-ठीक,ठीक,ठीक
ये भी पढ़ें.
पीएम के इस एलान के बाद गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फिन के लिये मेरठ वन विभाग नई रणनीति बनाने में जुटा
यूपी में खतरनाक हो रहा कोरोना, दो हफ्ते में दो मंत्रियों की मौत से सहमा प्रदेश