मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा शहर कोतवाली के अंतर्गत विदेशी महिला से वीजा बनवाने में मदद के नाम पर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले 25 हज़ार के इनामी दूसरे सिपाही धर्मेंद्र गिरी ने भी पुलिस के बढ़ते दबाब के चलते न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया।


गौरतलब है कि दो सिपाहियों के खिलाफ मथुरा की थाना कोतवाली में दुष्कर्म का मामला 6 सितम्बर को दर्ज हुआ था। दर्ज मुकदमे के मुताबिक पांच माह पूर्व हुई सिपाही से स्टेशन पर मुलाकात के बाद आरोपी सिपाही ने दुष्कर्म किया और इसके बाद आरोपी सिपाही ने महिला का वीडियो बना लिया महिला को वीडियो वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करने लगे और कई बार उन्होंने महिला की इज्जत को तार तार किया।


सिपाहियों की हरकत से तंग आकर महिला ने कोतवाली में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद दोनों सिपाही फरार चल रहे थे जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने दोनों सिपाहियों पर 25- 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था आकाश पवार ने पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और धर्मेंद्र गिरी ने भी कोर्ट में सरेंडर किया है।


ये था पूरा मामला


गौरतलब है कि बीते छह सितंबर को पीड़ित महिला ने मथुरा के कोतवाली थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ आगरा फोर्ट स्टेशन जीआरपी थाने में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र गिरि और आकाश पवार ने रेप किया।