बिजनौर, आईएएनएस। उत्तर प्रदेश में मात्र 10 दिनों के अंदर ही एक और मादा तेंदुए का शव बरामद हुआ है। शव बिजनौर जिले के बहरिया गांव में मिला है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। इससे पहले बिजनौर जिले के ही हल्दौर जिले में 30 जनवरी को एक पांच वर्षीय तेंदुए का शावक ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस साल सात तेंदुओं की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, तेंदुए का शव तीन या चार दिन पुराना लग रहा था। हालांकि शव पर कोई स्पष्ट चोट का निशान नहीं मिला। अधिकारियों को संदेह है कि तेंदुए की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सब-डिविजनल वन अधिकारी इम्तियाज सिद्दीकी ने कहा कि शव परीक्षण के बाद ही जानवर की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं बिजनौर, मुरादाबाद और बदायूं में तीन तेंदुओं को ग्रामीणों ने मार गिराया था, जबकि चौथे तेंदुए की मौत बुलंदशहर में उम्र संबंधी कारणों से हुई थी। बीते महीने की शुरुआत में सड़क और रेल दुर्घटनाओं में दो तेंदुए मारे गए थे।