कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लव जिहाद के मामले थम नहीं रहे हैं. पनकी इलाके में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. लव जिहाद की पीड़ित लड़की पनकी इलाके से लापता हो गई है. परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने उसकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है.


जूही लाल कॉलोनी के युवकों पर आरोप
पीड़ित लड़की पनकी इलाके में रहती थी. उसके परिजनों का आरोप है कि जूही लाल कॉलोनी में एक गैंग है जो लड़कियों को को शिकार बनाता है. परिजनों ने बताया ति जूही के रहने वाले युवकों ने दो सगी बहनों को अपने जाल में फंसा लिया था. यही नहीं शाहरुख नाम के एक शख्स ने हिंदू बनकर युवती से शादी कर ली थी. जबकि पीड़िता की छोटी बहन लव जिहाद का शिकार होने से बच गई थी.


शादी के बाद भी युवती अपने घर पर रह रही थी. परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शाहरुख व उसके साथी उनकी बेटी को घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहे थे. वहीं, युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत आईजी रेंज से की थी. आईजी के आदेश पर पनकी थाना पुलिस में 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.


अपहरण की आशंका
परिजनों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोर्ट में जमानत को लेकर सुनवाई थी, जिसके चलते पैरवी के लिए वो भी कोर्ट गए थे. परिजनों ने बताया कि जब वे घर वापस आए तो उनकी बेटी नहीं मिली. परिजनों का आरोप है कि आरोपी के रिश्तेदार उनकी बेटी का अपहरण करके ले गए हैं. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. वहीं, एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने बताया कि लड़की की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



हरदोईः लव जिहाद का मामला आया सामने, नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दो साल तक करता रहा रेप


कानपुर: एसआईटी ने पकड़े 'लव जिहाद' के 12 मामले, इस्लामी संगठन की भूमिका के एंगल पर भी होगी जांच