आगरा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6 नए मामले आगरा में देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सरकार के एक बयान के अनुसार, "हाई वायरल के छह मामले आगरा में नमूना जांच के दौरान पाए गए। ये लोग कल नई दिल्ली में पाए गए कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आए थे। इन लोगों को अलग स्थान पर रखा गया है। इनके नमूने पुणे स्थित एनआईवी भेज दिए गए हैं। इन छह लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) नेटवर्क से लगाया जा रहा है।"


आगरा के सीएमओ मुकेश वत्स ने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। 6 लोगों को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये परिवार इटली से घूमकर वापस आया था। बतादें कि आगरा में 6 नए मामले सामने आने के बाद इस वायरस की चपेट में आने वाले की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।


कोविड-19 के दो मामले सोमवार को पाए गए, जिनमें एक दिल्ली और दूसरा मामला तेलंगाना में पाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 का एक पॉजिटिव मामला नई दिल्ली में पाया गया है और एक मामला तेलंगाना में पाया गया है।" स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में जो व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, वह इटली की यात्रा करके आया है, वहीं तेलंगाना वाला व्यक्ति दुबई से आया था।


देश में इससे पहले कोरोनावायरस के तीन मामले केरल में पाए गए थे, लेकिन इस बीमारी से ठीक होने के बाद सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।