कानपुर: बहन ही निकली भाई की कातिल, आपत्तिजनक हालत में देखने पर रेत दिया था गला
कानपुर में ईद के दिन जफर (21) का शव खून से लथपथ बाथरूम में पड़ा मिला था. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और बताया कि जफर ने खुदकुशी कर ली.
कानपुर: अनवरगंज इलाके के कुली बाजार में ईद के मौके पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई शख्स की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के खुलासे के बाद जो सच्चाई सामने आई है वो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. दरअसल, बहन ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मो. जफर की हत्या की थी. इस हत्याकांड के बाद कातिलों और उसके परिवारवालों ने झूठी कहानी भी रची. फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बतादें कि ईद के दिन जफर (21) का शव खून से लथपथ बाथरूम में पड़ा मिला था. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और बताया कि जफर ने खुदकुशी कर ली. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि मानसिक अवसाद के चलते उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों की बात पर विश्वास कर भी लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, बाद में शक होने पर पुलिस अगले दिन घटनास्थल पर पहुंच गई और फॉरेंसिक जांच कराई. परिजनों ने बाथरूम में आत्महत्या की बात कही थी, लेकिन जांच में पता चला कि बाथरुम में खून की एक बूंद भी नहीं थी. इतना ही नहीं, बेंजामिन टेस्ट में घर में अन्य जगहों से खून के दाग धोने की बात भी सामने आई. पुलिस का शक और गहरा होता चला गया. लिहाजा, जफर के परिवारवालों से सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस सख्ती से पेश आई तो हत्या की पूरी गुत्थी सुलझ गई.
बहन और प्रेमी ने मिलकर ली जान दरअसल, ईद वाले दिन जफर ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को एक साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस बात को लेकर जफर का दोनों के साथ झगड़ा भी हुआ था. झगड़ इतना बढ़ गया कि बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से जफर का गला रेत दिया और उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर मृतक जफर के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की. घटना में इस्तेमाल हथियार को छिपा दिया और पुलिस को फोन कर इसे आत्महत्या बता दिया.
पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने का केस भी दर्ज किया है. एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था. अब सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बांदा: दो महिलाओं ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव, जांच जारी