देहरादून में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, एंटी बॉडी रैपिड टेस्ट के जरिए होगी पहचान
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने अब संदिग्ध लोगों पर एंटी बॉडी रैपिड टेस्ट करवाने का फैसला लिया है।
देहरादून, एबीपी गंगा। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट समय रहते कराए जा सकें इसके लिए अब प्रशासन रैपिड टेस्ट का भी सहारा ले रहा है। हालांकि, रैपिड टेस्ट से कोरोना की पुष्टि नहीं होती है लेकिन प्राथमिक तौर पर संकेत ज़रूर मिल जाते हैं। अब इसे पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर कराए जाने की तैयारी जोरों पर है। राज्य में देहरादून, हरिद्धार और नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में इन ज़िलों में कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों लोगों का एंटी बॉडी रैपिड टेस्ट कराये जाने पर विशेष फोएकस रहेगा।
ज़िलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। ये टेस्ट प्राथमिक तौर पर संक्रमण के संकेत देता है और ऐसे में जिन लोगों का ये टेस्ट पाज़िटिव आएगा, उनका फाइनल कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे ये फायदा होगा कि कम्यूनिटी में बड़े लेवल पर यह टेस्ट किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल उन लोगों का ये टेस्ट किया जा रहा है, जिन्हें संक्रमण के संदेह में क्वारंटीन किया गया है। इस टेस्ट में अगर कोई पॉजिटिव आता है तो उसका सैम्पल फाइनल टेस्ट के लिए भेजा जायेगा।