मुरादाबाद, एबीपी गंगा। मुरादाबाद में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल विजय कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। लेखपाल की शिकायत किसानों ने एंटी करप्शन को दी थी।


रामपुर के रहने वाले किसानों की जमीन मुंढापांडे थाना क्षेत्र के गांधी खेड़ा गांव में है। किसान के मुताबिक उनकी जमीन का एक हेक्टेयर रकबा कम होने के चलते काफी पहले उस मामले एक मुकदमा चकबंदी विभाग में चल रहा था। पीड़ित किसानों का आरोप है कि चकबंदी विभाग के सीओ द्वारा लेखपाल के जरिए 70 हजार रुपये की मांग की जा रही थी, रिश्वत न देने पर मुकदमा खारिज करने की धमकी भी दी गई थी।


रिश्वत की मांग से दुखी किसानों ने एंटी करप्शन टीम को पूरे मामले की जानकारी दी। किसानों की शिकायत पर एंटी करप्शन ने जाल बिछाकर लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल के खिलाफ कटघर थाने में रिपोट दर्ज कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।