ऊधमसिंह नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने महिला को बेचने की कोशिश कर रहे दो युवकों को धर दबोचा है. हालांकि इस दौरान दो अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रूद्रपुर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरोह में शामिल महिला की तलाश में टीम दबिश दे रही है. गिरफ्तारी के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी बसंती आर्य को चोट भी आई हैं. 


जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को देर रात सूचना मिली थी कि एक महिला को 50 हजार में बेचने के लिए कुछ व्यक्ति कार से गदरपुर की ओर ले जा रहे हैं. सूचना पर टीम द्वारा गाबा चौक के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान टीम को एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी. जैसे ही टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक तेजी के साथ भाग खड़ा हुआ. कार की टक्कर में महिला इंस्पेक्टर सड़क में जा गिरी जिससे उनके हाथ और पैर में चोट आ गयी. बाद में पुलिस ने वाहन का पीछा कर कार को रोक कर लिया और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कार से एक महिला व पुरुष भागने में कामियाब रहे. 


काम के बहाने बेच रहे थे
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे काम दिलाने के बहाने बेचने ले जा रहे थे. इस पूरे मामले में रणजीत सिंह निवासी केलाखेड़ा व एक महिला लक्ष्मी निवासी डिवाइन कालोनी रुद्रपुर का नाम भी सामने आया है. महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जबकि दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी सोनू बिजनौर का है. उसका साथी भूपेंद्र ऊधम सिंह नगर का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें:


लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय के होर्डिंग पर सोनिया-राहुल को मिली जगह, सिर्फ प्रियंका गांधी की तस्वीर से उठे थे सवाल


उत्तराखंड: पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग करने वालों से निपटेगी पुलिस, शुरू किया 'ऑपरेशन मर्यादा'