हाथरस, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के हाथरस में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो दस्ते फिर से सक्रिय हो गए हैं. इसके लिए 50 से ज्यादा कर्मियों वाली करीब एक दर्जन टीमें बनाई गई हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने "मिशन शक्ति" अभियान शुरू किया है, जिसके तहत यह कदम उठाया गया है.


गौरतलब है कि प्रदेश सरकार को हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.


11 एंटी रोमियो दस्ते
हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जयसवाल ने रविवार को कहा, "जिले में महिला थाना समेत, 11 थाने हैं. 11 एंटी रोमियो दस्ते हैं. जिनमें हरेक में पांच पुलिस कर्मी शामिल हैं. एक टीम में तीन महिला और दो पुरुष कर्मी हैं. ये दस्ते महिलाओं और लड़कियों को परेशान करने वाले बदमाशों पर नजर रखेंगी."


अपराध को रोकने की जरूरत पर जोर
जिला पुलिस प्रमुख ने रविवार को दस्तों के सभी सदस्यों के साथ बैठक की और महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ अपराध को रोकने की जरूरत पर जोर दिया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये दस्ते बाजार, स्कूलों एवं कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के आसपास, बस स्टैंड तथा पार्क आदि में गश्त करेंगे और महिलाओं एवं लड़कियों का उत्पीड़न रोकेंगे.


ये भी पढ़ेंः


MP की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पर कमलनाथ के बयान को लेकर मायावती खफा, कहा-कांग्रेस माफी मांगे

प्रयागराजः नेवादा का ग्राम पंचायत भवन बना यूपी में नंबर वन, सीएम योगी भी हुए मुरीद, आज होगा लोकार्पण