बरेली, एबीपी गंगा। शासन के निर्देश के बाद बरेली पुलिस ने मनचलों व शोहदों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। कॉलेज, स्कूल, भीड़भाड़ वाले इलाके और पार्कों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। पुलिस चेकिंग कर लड़कियों, महिलाओं, छात्राओं से अभद्रता करने वाले छेड़खानी करने वाले शोहदों को सबक सिखाने का काम कर रही है। बरेली में पिछले 24 घंटे में ऐसे 300 शोहदों को पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन उसके बावजूद बरेली में छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
बरेली के ऐतिहासिक बरेली कॉलेज का एक मामला सामने आया है। इसी कालेज में एक छात्रा का पीछा करते करते तीन छात्र आ गए। छात्रों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की उसका घर से पीछा करते हुए बरेली कॉलेज तक पहुंच गए। जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड को छात्रा ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने तीनों लड़कों की जांच की। उनके पास से पंच, चाकू और तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर ने छात्र को सस्पेंड कर दिया और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई। उनका कहना है कि कॉलेज आने वाले सभी छात्र छात्राओं का आई कार्ड चेक किया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने जगह-जगह अभियान चलाना शुरु कर दिया है। पुलिस ने कंपनी गार्डन में अभियान चलाया यहां पर मौजूद लड़कों से पूछताछ की गई और उनकी आईडी चेक करके उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा जिलेभर में चेकिंग चेकिंग की गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि जिले में 300 शोहदों को पकड़ा गया है। जिनको मुचलका भरकर और हिदायत देकर उनके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। जिनमें आधा दर्जन शोहदों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि 11 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ सभी पीआरवी को भी लगाया गया है। इसके साथ ही सादी वर्दी में पुलिस को तैनात किया गया है। सभी एंटी रोमियो स्क्वाड में महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। जितने भी भीड़भाड़ वाले, पार्क, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल है उन सब जगह पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस मनचलों को सबक सिखाने का काम कर रही है।
वहीं फरीदपुर से बरेली कॉलेज पढ़ने आने वाली छात्रा का कहना है कि वह घर से निकलकर 25 किलोमीटर दूर बरेली कॉलेज आती है लेकिन इस बीच उसे कहीं भी सुरक्षा का एहसास नहीं होता है। कभी कभार ही पुलिस दिखाई पड़ती है। ऐसे में पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए ताकि हम लोग बिना किसी डर के निकल सके।
गौरतलब है की पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बरेली में पिछले 24 घंटे में बरेली कालेज, शाही और हाफिजगंज में छेड़छाड़ की तीन मामले सामने आये है। पुलिस ने तत्काल मुक़दमा दर्ज कर आरोपियो की गिरफ्तारी में दबिश देना शुरू कर दी है।