लखनऊः योगी सरकार प्रदेश के 40 लाख से अधिक अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 5 लाख प्रति वर्ष तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा देगी. आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना की तरह 5 लाख तक कि निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. प्रदेश में 40 लाख 79 हजार 598 अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के 1 करोड़ 30 लाख 55 हजार 710 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.


6 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रही सुविधा


स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में 23 सितंबर 2018 को पीएम जन आरोग्य योजना शुरू हुई थी. इसके तहत पात्रता सूची में चिन्हित 1.18 करोड़ परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा था. लेकिन बहुत से लोगों का नाम इसमें नहीं था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने योजना से वंचित 8.43 लाख परिवारों को अपने स्तर से 2019 में सीएम जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ देना किया था. दोनों योजनाओं में मिलाकर अब तक 6.32 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है.


अंत्योदय कार्ड धारकों को भी मिलेगा लाभ


एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सरकार ने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को इससे जोड़ने का फैसला लिया. अब अंत्योदय कार्ड धारकों का डेटा जुड़ने से प्रदेश के 1.67 करोड़ परिवारों के 7.62 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. खाद्य एवं रसद विभाग से उपलब्ध अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची को हर 6 महीने में अपडेट किया जाएगा, जिससे कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे.


राज्य सरकार उठाएगी योजना का खर्च


इस योजना का वित्तीय भार राज्य सरकार उठाएगी. इसके तहत प्रदेश में सूचीबद्ध 2700 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज मिलेगा. इलाज पर होने वाला खर्च सरकार सीधे अस्पतालों को भुगतान करेगी. योजना में 1500 से अधिक पैकेज व प्रोसीजर जिसमे कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, हृदय रोग, मोतिया बिंद, किडनी ट्रांसप्लांट, नी ट्रांसप्लांट भी शामिल है.


इसे भी पढ़ेंः
लोकसभा में सरकार का जवाब: राजस्थान में बर्बाद नहीं हुई एक भी बूंद वैक्सीन, बिहार में सबसे ज़्यादा बर्बादी


 


अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का 27-28 जुलाई को भारत दौरा, प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात