अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर लिखा एक ख़त, श्वेता ने दिया करारा जवाब
सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित के साथ कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का अरोप लगाया है। अपनी बात को रखने के लिए अनु मलिक ने हाल ही में ट्विटर पर एक लेटर शेयर किया है।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सिंगर और कंपोजर अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न या #MeToo के आरोपों पर ट्विटर के ज़रिए एक लेटर शेयर कर अपनी बात को रखा है। उस लेटर में उन्होंने ये लिखा है की जो भी मेरे पर अरोप लगाए गए है वो झूठे है। साथ ही ये भी रहा है कि मैं भी दो बेटियों का बाप हूं तो मैं ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा, 'मैं दर्द और किसी अंधेरे में हूं।
ओपन लेटर में अनु मलिक ने लिखा है, 'इस बात तो करीब एक साल से ज्यादा टाइम हो गया है। मैं ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जो लोग मुझ पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। मैं चुप इसलिए हूं क्योंकि मैं इंतजार कर रहा था कि सत्य अपने आप बाहर आएगा, लेकिन फिर मुझे लगा कि इस मुद्दे पर मेरी शांति को मेरी कमज़ोरी समझा जा रहा है। जबसे ये गलत आरोप लगाए गए हैं, तब से मेरी मान प्रतिष्ठा ही नहीं बल्कि मैं खुद और मेरा परिवार भी चीज़ से गुज़र रहा है। इन आरोपों के कारण मेरा करियर बर्बाद हुआ है। मैं हेल्पलेस और घुटा हुआ सा महसूस कर रहा हूं। अनु मलिक ने ओपन लेटर के अंत में लिखा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने इस अंधेरेनुमा वक्त में मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया।'
— Anu Malik (@The_AnuMalik) November 14, 2019
अनु मलिक के ट्विटर पर शेयर किए गए लेटर पर सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अपने रियेक्शन दिया। नाम के साथ उन्होंने लिखा कि आपने इन सभी महिलाओं का आपने शोषण किया है। सोना महापात्रा ने लिखा है कि दो बच्चियों के पिता होने से कुछ भी साबित नहीं होता है। आपको बता दें, पिछले साल अनु मलिक पर #MeToo के तहत सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और उन्ही के साथ कुछ महिलाओं ने भी उन पर ऐसे ही आरोप लगाए थे। जब ये बात सामने आई तो सोनी टीवी ने एक घोषणा की थी कि आने वाले एपिसोड में अनु मलिक इंडियन आइडल के सीजन का जज का पद छोड़ रहे हैं।