Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लूट में शामिल एक और आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है. पुलिस के अनुसार भारत ज्वैलर्स की दुकान पर हुई लूट में आरोपी अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद उसके पिता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.



अनुज के पिता ने कहा कि अखिलेश यादव की इच्छा थी कि ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो. उनकी भी इच्छा पूरी हो गई. बता दें कि अनुज के बहन ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि मेरा भाई सूरत में था उसने चोरी नहीं की है. यूपी तक को दिए एक इंटरव्यू में अनुज की बहन ने कहा था कि हमारे भाई का एनकाउंटर हो सकता है.

पुलिस एनकाउंर में आरोपी ढेर
बता दें सोमवार (23 सितंबर) सुबह तड़के उसकी पुलिस के साथ अनुज की मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप को गोली लग गई थी जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि 23 सितंबर 2024 को सुल्तानपुर की भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती से संबंधित अभियुक्त गणों की एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ थाना अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश घायल हुआ व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.

अखिलेश यादव ने बताया था नकली एनकाउंटर
सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में मौत को लेकर सियासत गरमा गई थी.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पुलिस के इस एनकाउंटर को नकली बताया था. उन्होंने कहा कि जब गिरोह के मुखिया को पकड़ लिया गया था तो फिर लूट की बरामदगी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मंगेश की जाति को देखकर उसकी जान ले ली गई. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता में अपराध और अपराधी में जातीय भेदभाव को देखकर काम नहीं होता, सरकार विधि सम्मत कार्रवाई करती है.


ये भी पढ़ें: सहालग के दिनों में उत्तराखंड में गूजेंगी शहनाईयों की धुनें, दिसंबर तक सभी रिजॉर्ट बुक