Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में AAP को झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल?
UP Politics: यूपी आप के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि "आप हर कदम पर भ्रष्टाचार के दल-दल में फसंती दिखाई दे रही है."
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में महज सौ दिन से भी कम समय रह गए हैं. उससे पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता अनूप पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले अनूप पांडेय आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अनूप पांडेय ने पार्टी की नीतियों से अंसतोष जताते हुए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संबोधित त्यागपत्र में अनूप पांडेय ने पार्टी की नीतियों और भविष्य की दशा, दिशा को लेकर असंतोष व्यक्त किया है. अपने त्यागपत्र में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण जैसी बड़े मुहिम को लेकर चलने वाली पार्टी आज तानाशाही, तुष्टिकरण और विखंडन के रास्ते पर चल पड़ी है. अनूप पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लेकर जिन लाखों युवाओं ने एक उज्जवल भारत का सपना देखा था, वह आज हताश और निराश हो चुके हैं.
अनूप पांडेय बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
आप पर आरोप लगाते हुए अनूप पांडे ने कहा कि युवा आज पार्टी की नीतियों को देखकर हताश हो चुके हैं. पार्टी में आम कार्यकर्ताओं को पूछने वाला कोई नहीं है, जो चंद पदाधिकारी हैं वह तानाशाही पूर्ण रवैया और धन उगाही में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन से उपजी पार्टी आज हर कदम पर भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसती हुई दिखाई दे रही है. यह लाखों दिलों को तोड़ने वाला है, ऐसे में पार्टी से जुड़े रहने का कोई औचित्य नहीं है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के सह प्रभारी रहे अनूप पांडेय ने शनिवार (20 जनवरी) को अशोक तंवर के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Ram Mandir News: अयोध्या पैदल आने वाले राम भक्तों से सीएम योगी की खास अपील, जानें- क्या कहा