बॉलीवुड में ज्यादातर मुख्य कलाकारों को ही तरजीह दी जाती रही है। वो कभी पिता के भूमिका में होते हैं तो कभी भाई की। वो कभी पुलिसवाले की भूमिका में नजर आते तो कभी विलेन बनकर हीरो से मार खाते हैं। ऐसे ही कलाकार हैं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर। 7 मार्च 1955 को जन्मे अनुपम खेर अपने करियर में 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।



28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में की थी। फिल्मी करियर के अलावा अनुपम अपनी पर्सनल लाइफ के मामले में भी काफी पॉपुलर हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अनुपम की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।



कम ही लोग ये बात जानते हैं कि अनुपम खेर ने दो शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम मधुमालती था। शादी के कुछ वक्त अनुपम और मधुमालती के निजी रिश्तों में दरार आ गई। इसी के चलते दोनों ने अलग हो गए। 1985 में अनुपम खेर ने अभिनेत्री किरण खेर से शादी रचा ली।



अनुपम खेर से किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों एक ही थियेटर में एक्टिंग करते थे। काम के दौरान ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। किरण फिल्मों में काम की तलाश के लिए साल 1980 में मुंबई पहुंचीं। उस दौरान किरण को एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय बाद ही किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया।



7 मार्च 1955 में शिमला शहर की एक कश्मीरी पंडित फैमिली में जन्में अनुपम खेर का शुरुआती जीवन स्ट्रगल्स से भरा रहा था। साल 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' के लिये अनुपम खेर को  फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद पांच बार 'फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन' का खिताब जीतने में अनुपम कामयाब रहे।



अनुपम खेर वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अवार्डस अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा भी अनुपम खेर 2014 में 'पद्मश्री अवार्ड' और 2016 में 'पद्मभूषण अवार्ड' जैसे दो अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं।