Uttarakhand Election: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला, मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ मैदान में हैं हरीश रावत की बेटी
Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत और दो बार के विधायक वर्तमान में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के बीच मुकाबला होने जा रहा है.
![Uttarakhand Election: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला, मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ मैदान में हैं हरीश रावत की बेटी Anupama Rawat statement on Swami Yatishwaranand haridwar gramin seat ann Uttarakhand Election: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला, मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ मैदान में हैं हरीश रावत की बेटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/a41b312e26b0f20195dc31810ea1567a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जनपद की हरिद्वार ग्रामीण सीट पर इस बार सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत और दो बार के विधायक वर्तमान में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के बीच मुकाबला होने जा रहा है. रविवार को अनुपमा रावत ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और बीजेपी पर करारा हमला बोला.
अनुपमा रावत ने बोला हमला
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर चुनावी मुकाबला इसलिए और भी दिलचस्प हैं क्योंकि 2017 में इस सीट से हरीश रावत भी चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन इस विधानसभा की जनता ने अपना आशीर्वाद स्वामी यतीश्वरानंद को दिया. अबकी बार कांग्रेस से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत मैदान में है और उनका कहना है कि दो बार के विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस क्षेत्र में कोई भी विकास के कार्य नहीं किया है. क्षेत्र में अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसको इलाज के लिए 20 किलोमीटर दूर आना पड़ता है.
जनता से किए कई वादे
अनुपमा रावत ने जहां एक तरफ बीजेपी पर हमला बोला तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता से वादा किया कि अगर मुझे इस क्षेत्र की जनता अपना जन प्रतिनिधि चुनती है तो मैं सबसे पहले यहां पर सिडकुल लगाने का काम करूंगी, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. बीजेपी नेता ने जितने भी वादे जनता से किए थे, वो उन पर खरा नहीं उतरे हैं. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत है, वो स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार है. अगर हमारी प्रदेश में सरकार आती है तो हम इन सभी चीजों पर कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)