UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में पहले दो विधान सभा सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls 2023) और फिर निकाय चुनाव का एलान हुआ है. निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच बीजेपी (BJP) गठबंधन से अपना दल एस (Apna Dal S) की अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने भी मोर्चा संभाल लिया है. जिसके बाद राज्य में बीजेपी की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है.


दरअसल, उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस का उम्मीदवार मैदान में होगा. इसके पीछे बीते यूपी विधानसभा चुनाव को मुख्य वजह बताई जा रही है. तब स्वार और छानबे विधानसभा सीट अपना दल एस ने अपना प्रत्याशी उतारा था, तब गठबंधन को छानबे सीट पर जीत और स्वार में हार मिली थी.


UP Nikay Chunav 2023: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और मायावती को दिया तगड़ा झटका, कई नेता सुभासपा में शामिल


कार्यकर्ताओं के बीच आईं नजर
लेकिन अब एक बार फिर चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल राज्य में एक्टिव हो गई हैं. इस सप्ताह के शुरूआत से उन्होंने राज्य में डेरा डाल रखा है. केंद्रीय मंत्री आठ अप्रैल को मिर्जापुर स्थित मड़िहान और चुनार विधानसभा में नजर आईं. इसके पहले उन्होंने वाराणसी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. 


इससे बार फिर मंगलवार को अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के एक कार्यक्रम में पहुंचीं. गौरतलब है कि राहुल कोल पहले छानबे विधानसभा सीट से अनुप्रिया पटेल की पार्टी से विधायक बने थे. ये विधानसभा सीट मिर्जापुर जिले के अंतर्गत आती है. बीते दिनों राहुल कोल का गंभीर बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया. जिसके बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है. वहीं स्वार सीट अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है. अब ये दोनों ही सीटों पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी की दावेदारी है. ऐसे में चुनाव के बीच सीटों को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं.