UP Politics: अनुप्रिया पटेल को लगा बड़ा झटका, 2024 में हो सकता है नुकसान, बेहद गंभीर हैं आरोप
UP News: लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल एस में बगावत देखने को मिली है, पार्टी से बागी नेता हेमंत चौधरी ने मंगलवार को नई पार्टी के गठन का एलान किया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.
![UP Politics: अनुप्रिया पटेल को लगा बड़ा झटका, 2024 में हो सकता है नुकसान, बेहद गंभीर हैं आरोप Anupriya Patel apna dal got blow, rebel leader Hemant Chowdhary formed new party ann UP Politics: अनुप्रिया पटेल को लगा बड़ा झटका, 2024 में हो सकता है नुकसान, बेहद गंभीर हैं आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/91fdc22ed9ec311f095169d6603db5661676437080252275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) से पहले अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बागी नेता हेमंत चौधरी (Hemant Chaudhary) ने अपनी नई पार्टी के गठन का एलान किया है. हेमंत चौधरी ने मंगलवार को सिद्धार्थनगर (Sidharthnagar) में अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के गठन की घोषणा की. नई पार्टी के गठन के बाद फिलहाल अपना दल (एस) (Apna Dal S) के करीब-करीब सारे ही पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर नई पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इसमें ज्यादातर लोगों को राष्ट्रीय और जनपद स्तर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
नवगठित राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की वजह से पार्टी से बगावत कर नहीं पार्टी बनाई है. उन्होंने अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल हमेशा से कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं और उन्हें बस एक मशीन की तरह इस्तेमाल कर छोड़ देती हैं. उन्होंने कहा कि जब चुनाव का वक्त आता है तो कार्यकर्ताओं की निष्ठा को दरकिनार कर नए लोगों को टिकट बेच दिया जाता है, जो कार्यकर्ताओं की मेहनत का फायदा उठाकर चुनाव जीत जाते हैं.
अनुप्रिया पटेल पर लगाए गंभीर आरोप
हेमंत चौधरी ने कहा कि अनुप्रिया पटेल के इस तानाशाही रवैये की वजह से प्रदेश का हर कार्यकर्ता दुखी था और उसके अंदर बगावत की चिंगारी सुलग रही थी. उन्होंने कहा कि आज सिद्धार्थनगर जिले में अपना दल एस के सिर्फ दो पदाधिकारियों को छोड़कर सारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ आकर खड़े हो गए हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि लोगों को कितना असंतोष था. हेमंत चौधरी ने अनुप्रिया और आशीष पटेल पर 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ षडयंत्र रचने का भी आरोप लगाया.
हेमंत चौधरी ने कहा कि अनुप्रिया और आशीष पटेल दोनों नहीं चाहते थे कि योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने और इसके लिए अंदर-अंदर से लोगों को भड़काते भी थे. हेमंत चौधरी ने कहा कि अनुप्रिया की पार्टी अपना दल (एस) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही दिनों में उनकी पार्टी के सारे कार्यकर्ता इनकी नवगठित राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में शामिल हर एक कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा और उन्हें हर मौके पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)