लोकसभा चुनाव के बाद अपना दल एस ने उठाया बड़ा कदम, यूपी-एमपी की सभी कार्यकारिणी की भंग
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना दल (एस) एनडीए का हिस्सा थी और यूपी की दो सीटों पर उसने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि अपना दल एस यूपी की मिर्जापुर सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई.
Apna Dal S Dissolved all Executive Bodies: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपना दल (सोनेलाल) ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपनी सभी कार्यकारिणी भंग की है. इसके लिए अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने एक लेटर जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार पार्टी की मंचों सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य से सम्बन्धित समस्त प्रदेश/क्षेत्रीय/जिला/विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है.
अपना दल (एस) पार्टी का यूपी के पूर्वांचल में खासा प्रभाव माना जाता है और पार्टी का वोट बैंक भी पूर्वांचल के कई जिलो में है. जिसमें मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज हैं. इन दोनों लोकसभा सीटों पर साल 2019 में अपना दल (एस) ने जीत दर्ज की थी, हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल एस को एक सीट का नुकसान झेलना पड़ा है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना दल (एस) एनडीए का हिस्सा थी और यूपी की दो सीटों पर उसने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि अपना दल एस यूपी की मिर्जापुर सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई. अपना दल एस यूपी की दो सीट मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज पर चुनाव लड़ी थी और इसमें से एक सीट मिर्जापुर पर उसे जीत मिली. मिर्जापुर से खुद अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल चुनावी मैदान में थीं और उन्होंने सपा के रमेश चंद बिंद को हराया था. मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अनुप्रिया पटेल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.
इसके साथ ही रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल एस ने मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल का टिकट काटकर विधायक रिंकी कौल को टिकट दिया था. हालांकि अपना दल एस को इस सीट पर हार देखनी पड़ी, इस सीट पर समाजवादी पार्टी के छोटेलाल खरवार ने जीत हासिल की.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बसपा की नई रणनीति, सपा और BJP की राह नहीं रहेगी आसान!