केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संगम नगरी प्रयागराज जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पहुंची. जिले में जगह-जगह पर आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया. आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में भारी भीड़ के उमड़ते दिखाई दिया.  


वहीं, अनुप्रिया पटेल ने एक बयान में कहा कि, योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए निकाली गई है यह यात्रा. जनता केंद्र और यूपी सरकार के कामकाज से बेहद खुश हैं. इसीलिए यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.


यूपी में काम ग्रोथ इंजन की तरह हुआ


अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए लोगों से कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील की जा रही है. टीके की डोज लेने से ही तीसरी लहर से बचाव होगा. वहीं, वैक्सीन को कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच अनुप्रिया पटेल ने बताया है.


उन्होंने आगे कहा कि, साढ़े 4 साल में यूपी में जो काम हुआ वो ग्रोथ इंजन की तरह था. इस कार्य ने सूबे की छवि को अच्छा बनाया है. योगी जी की अगुवाई में यूपी में पूंजी निवेश का माहौल बेहतर हुआ है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि, सूबे में पिछले साढ़े 4 सालों में 30 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं. वहीं, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं 3 स्टेट यूनिवर्सिटी खुली है.


अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है- अनुप्रिया पटेल


इसके अलावा तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं, 17 घरेलू एयरपोर्ट बने हैं. चार नए एक्सप्रेस वे ने विकास को रफ्तार दी है. साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है और अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है. 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का सपना साकार हो रहा है. अनुप्रिया पटेल ने कहा, चुनाव में फैसला जनता करेगी. हम तो सिर्फ साढ़े 4 साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों के बीच रखने आए हैं.


उन्होंने कहा कि, लोगों को किए गए कामों की जानकारी देने आए हैं. भविष्य में किए जाने वाले कामों को बताने के लिए आए हैं. यूपी अग्रणी और आत्मनिर्भर राज्य बनता जा रहा है. फैसला जनता को करना है कि चुनाव में क्या होगा लेकिन जनता सब समझती है. काम, विकास और माहौल के आधार पर वोट करती है. अनुप्रिया पटेल ने कहा यूपी, विधानसभा चुनाव में कोई चुनौती नहीं रहेगी. जनता मोदी और योगी सरकार के कामकाज को देख रही है और उसी आधार पर वोट करेगी.


योजनाओं का लाभ लोग उठा रहे हैं- अनुप्रिया


अनुप्रिया ने आगे कहा कि, सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है. योजनाएं कागजों और फाइलों में ही नहीं चल रही हैं बल्कि अंतिम व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल रहा है. जनधन से लेकर उज्जवला- आवास- सौभाग्य और आयुष्मान योजनाओं से लोगों को काफी फायदा मिला है. इसी के साथ छोटी पार्टियों की भी अपनी ताकत होती है और बड़ी पार्टियों से समझौते का फायदा दोनों को मिलता है.


यह भी पढ़ें.


Exclusive: आखिर कितने भरोसे के लायक है तालिबान? पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर की जुबानी


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की जल्द वापसी के लिए हो रहा हर संभव प्रयास